श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल वार्षिकोत्सव के अवसर पर दूसरे दिन को विराट संकीर्तन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बुलंदशहर,खुर्जा। श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर दूसरे दिन रविवार को विराट संकीर्तन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आये संकीर्तन मंडलों ने सुंदर और धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां देकर शमा बांधा।
आपको बतादें कि श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल खुर्जा द्वारा नगर के अग्रसेन भवन में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्रातःकाल से ही भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री राधे-राधे युवा संकीर्तन मंडल अतरौली जिला अलीगढ, श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल समिति विनोद नगर दिल्ली, श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति बुलन्दशहर व श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल शिकारपुर की संकीर्तन मंडल ने खुर्जा पहुंचकर कार्यक्रम में अपनी-अपनी सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। धार्मिक राधा कृष्ण के भजनों पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। जिससे यह प्रतीत होने लगा कि जैसे वृद्धांवन धाम यहीं बन गया हो। इसके अलावा भगवान राधा कृष्ण पर बिखेरे गए चारों तरफ से सुगन्धित फूलों व इत्र की सुंगध से कार्यक्रम का वातावरण और भी मनमोहक हो गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार से सहयोग देने वाले व प्रतिष्ठित लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संकीर्तन संयोजक प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि मंडल द्वारा प्रत्येक माह विभिन्न स्थानों पर संकीर्तन एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाता है। उन्होनें बताया कि मंडल की कार्यशैली देखकर नगर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति मंडल में सम्मिलित हो चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज, सचिव चेतन अग्रवाल, संकीर्तन संयोजक प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट व मनीष तायल, कोषाध्यक्ष अजय कौशल, मुख्य संयोजक बंसत कनोडिया, कार्यकारी संयोजक मोहित मित्तल एडवोकेट, सह संयोजक रविन्द्र प्रजापति व पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा, बंटी सैनी, पूनम चौहान, राजकुमार चौहान, नरेंद्र गौतम, सजय वर्मा, योगेश मोहन अग्रवाल, विक्रम सहित अनेक सदस्य व भारी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।