खुर्जा नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री मिथिलेश कुमार उपाध्याय ने चार्ज ग्रहण करते ही अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग की तथा क्षेत्र की स्थिति को बारीकी से जाना और उन्होंने कहा जनता व पुलिस के बीच अच्छे संबंध होने चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वह क्षेत्र की जनता से अपील की कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी मास्क वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
Your blog is a success, very complete. Ahhh when passion is there, everything is 🙂 Jenifer Quint Elvera