श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर द्वारा आयोजित रजत जयंती महोत्सव के दौरान सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें वृंदावन से पधारे श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा सर्वप्रथम कथा के मुख्य यजमान श्री पी पीके त्यागी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि प्रभा त्यागी के सिर पर श्रीमद् भागवत ग्रंथ धारण कराया गया तथा उसे व्यास गद्दी तक लाया गया श्री गोस्वामी जी द्वारा बांके बिहारी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया वही सोमवार की कथा के यजमान श्री निजल सिंगल श्री राहुल गर्ग श्री सत्य प्रकाश सिंह श्री विजेंद्र शर्मा संजय गोविल सुरेश गोविल पंकज बंसल विशाल भादवा मुकेश अग्रवाल राजीव जैन सुनील कुमार सिंह आलोक कुमार गर्ग राजेश कुमार गर्ग रवि गर्ग श्री हरि प्रकाश दादू डॉ राजीव शर्मा द्वारा आरती कराई गई तथा उन्हें कथा व्यास श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इसके अलावा पूर्व प्रांत कार्यवाहक श्री मनवीर सिंह जी को भी मंच पर समर्थ सम्मानित किया गया तत्पश्चात महाराज जी द्वारा भजनों के साथ कथा प्रारंभ कराई गई कथा के दौरान अध्यक्ष अजीत मित्तल आजीवन सचिव डॉ मोहनलाल जी कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट प्रेम प्रकाश अरोड़ा श्री लीला सिंह पहलवान श्री प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट पवन मित्तल दीपक वर्मा सुशील गोयनका रवि शंकर अग्रवाल रोहित अग्रवाल महेश भार्गव प्रेम नारायण गर्ग डॉ नरेश शर्मा डॉक्टर शलभ शर्मा सुनील गुप्ता विकास वर्मा संजय मंगल अग्रवाल श्याम नारायण बाबा त्रिलोकी भार्गव डीसी गुप्ता लितेशवर सुधीर जैन केके बंसल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे वही महाराज जी के संग पंडित राम विलास मिश्र जी का विशेष सहयोग कथा के दौरान रहा कथा के दौरान महाराज जी द्वारा मां की महिमा के बारे में बताया गया मां की महिमा को सुनकर उपस्थित लोगों के आंखों से झर झर आंसू बहने लगे बताया गया जिस समाज के मार्गदर्शन के लिए एक मां की आवश्यकता बहुत जरूरी है निमिष कुमार गर्ग
Superv