बुलंदशहर। कब्जा मुक्त प्राचीन शिव मंदिर का शिलान्यास करने पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना।
खुर्जा। अलीगढ़ चुंगी स्थित प्राचीन शिव मंदिर का आज शुक्रवार को विधि विधान से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर चित्रगुप्त सभा के सहयोग से वन एवं पर्यायवरण राज्य मंत्री डॉ अरूण सक्सेना, स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल द्वारा कब्जा मुक्त प्राचीन शिव मंदिर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर नवीन मंदिर निर्माण की नींव रखी गई, इसके साथ ही शिव मंदिर का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशान्त जौहरी, सर्वेश सक्सेना, भगवान दास सिंघल, एडवोकेट अनिल सक्सेना, एडवोकेट प्रवीण भाटी,अभिषेक अग्रवाल, लाल बहादुर सक्सैना, अनुपम माथुर, मुकुल सक्सैना, भानू प्रताप सिंह एड०, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव बंसल, जयराज सिंह, वैभव सक्सैना, सुरेन्द्र सक्सैना, महेश सक्सैना, हरजीत सिंह टीटू, राम दिवाकर, मनीष सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। खुर्जा उप जिला अधिकारी राकेश कुमार, क्षेत्राधिकार वरुण कुमार सिंह, शहर कोतवाल रवि रतन सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।