रमेश श्रीवास्तव।
प्रतापगढ़।
खस्ताहाल सड़क ने जीना किया दूभर।
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के अनुरोध पर पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर बनी आधी सड़क,शेष पर चलना मौत के मुंह में जाने के समान है ।
एक ओर जहां प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है वही दूसरी ओर प्रयागराज से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी विश्वनाथगंज से भगवतगंज जाने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल हो गई है जिससे लोगों को सामाजिक,आर्थिक और शारीरिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात के विकट संकट से ग्रस्त क्षेत्र की लगभग 50 गांवों की जनता आक्रोशित है।बताते चलें कि विश्वनाथगंज विधान सभा होने के नाते चर्चा में रहती है किंतु इस क्षेत्र में जनहित के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।इस बाबत क्षेत्र के सांसद और विधायक जैसे रहनुमाओं से जनता से अपील की किंतु उनकी नजर में सब बेकार साबित हुआ।इस समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र की जनता ने अब पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के प्रति विश्वास दिखाया है और लोगों ने पर्यावरण सेना प्रमुख से जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मिलकर सड़क समस्या का समाधान करने हेतु अनुरोध किया है।