खुरजा क्षेत्र में स्वच्छ जन जागृति दिवस पर विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
ईओ पूजा श्रीवास्तव और पालिकाध्यक्ष अंजना सिंघल ने फीता काट कर किया शुभारंभ
विधायक मीनाक्षी सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक।
योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों को विधायक ने वितरित किए सर्टिफिकेट।
योजनाओं से वांछित लोगों को कार्यक्रम में बुलाकर लाभान्वित करने के लिए कराए गए पंजीकरण।
खुरजा। नगर स्थित जेवर अड्डा चौराहे के सामने स्थित तिलक पार्क में स्वच्छ जन जागृति दिवस पर विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान ईओ और पालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाएं के बारे में बताते हुए जागरूक किया। इसके अलावा सर्टिफिकेट वितरण किया।
खुर्जा के जेवर अड्डे के सामने स्थित तिलक पार्क में बुधवार को स्वच्छ जन जागृति दिवस पर विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका स्थत ईओ पूजा श्रीवास्तव और पालिकाध्यक्ष अंजना सिंघल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की विधायक मीनाक्षी सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया। इसके अलावा कैंप में विभिन्न प्रकार के शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पालिका चेयरपर्सन अंजना सिंघल ने योजनाओं से वांछित लोगों को कार्यक्रम में बुलाकर लाभान्वित करने के लिए कराए गए पंजीकरण कराया। इस दौरान लाभार्थी दूर दराज से कार्यकर्म में शिरकत करने पहुंचे।