Gbnewsindia – GBNews India https://www.gbnewsindia.com News Tue, 07 May 2024 15:38:57 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.0.18 https://www.gbnewsindia.com/wp-content/uploads/2019/02/gb-logo-75x75.png Gbnewsindia – GBNews India https://www.gbnewsindia.com 32 32 SSC Combined Higher Secondary Level CHSL अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म- 6 दिसंबर से शुरू, फीस, पात्रता https://www.gbnewsindia.com/archives/5680 https://www.gbnewsindia.com/archives/5680#respond Wed, 07 Dec 2022 06:34:06 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=5680 SSC CHSL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 03 नवंबर 2022 को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL, 10 + 2) यानी SSC CHSL 2022 के लिए 06 दिसंबर 2022 को भर्ती अधिसूचना जारी करेगा। SSC CHSL लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को SSC CHSL 2022 के संबंध में पात्रता, रिक्ति, महत्वपूर्ण तिथियों, वेतन विवरण, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के लिए विस्तृत लेख पढ़ना चाहिए।



ऐसे करें अप्लाई

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर दिए Latest News ऑप्शन पर जाएं.
  3. इसमें Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021 के लिंक पर जाना होगा.
  4. अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

KVS Recruitment 2022 Notification

SSC CHSL 2022 Notification: ओवरव्यू

कर्मचारी चयन आयोग 06 दिसंबर 2022 को SSC CHSL 2022 अधिसूचना PDF अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जारी करेगा। आयोग विभिन्न पदों के लिए इसके माध्यम से बड़ी संख्या में रिक्तियों को जारी करेगा। भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के तहत सेवा करने के इच्छुक युवा उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। हमने नीचे दी गई तालिका में SSC CHSL 2022 के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरणों को संक्षेप में प्रस्तुत किया है।


SSC CHSL 2022 – Overview
Name of the Organization Staff Selection Commission
Name of Exam Combined Higher Secondary Level (CHSL, 10+2) 2022
Post LDC, DEO. Court Clerk, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant
Vacancies To Be Announced
Notification Release Date 06th December 2022
Tier 1 Exam Date February/March 2023
Exam Mode
  • Tier-I: Online (CBT)
  • Tier-II: Offline (Descriptive)
  • Tier-III- Typing/Skill Test
Exam Language English and Hindi
Category Govt. Jobs
Official Website www.ssc.nic.in

एसएससी सीएचएसएल पात्रता मानदंड 2022-23

राष्ट्रीयता

भारतीय नागरिक

आयु सीमा

18 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आरक्षण दिया जाता है)

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण

Download Notification

 



]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/5680/feed 0
अब मोबाइल रिचार्ज में 28 नहीं 30 दिन का महीना होगा , TRAI ने दिया मोबाइल कंपनियों को सख्त निर्देश https://www.gbnewsindia.com/archives/4742 https://www.gbnewsindia.com/archives/4742#respond Fri, 28 Jan 2022 12:02:44 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=4742 TRAI ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि उन्हें अपने सभी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान देना होगा।

 

 

 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI– Telecom Regulatory Authority of India) ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) से कहा है कि उन्हें अपने सभी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान (Mobile Recharge Plan) देना होगा. ट्राई के इस निर्देश से एक साल के दौरान ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले रिचार्ज की संख्या में कमी आने की उम्मीद है और इस प्रकार ग्राहकों को पैसों की भी बचत होगी. मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान प्रदान करती हैं, जिससे ग्राहकों को एक साल में 13 “मासिक” रिचार्ज कराने होते हैं।

 

 

 

 

60 दिनों के भीतर करना होगा आदेशों का पालन

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करेगा, जिसकी वैधता तीस दिनों की होगी.” इसके अलावा, दूरसंचार कंपनियों को नियमों के नोटिफिकेशन की तारीख से 60 दिनों के अंदर आदेश का पालन करने के लिए अनिवार्य किया गया है।

 

 

 

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में हुई है बढ़ोतरी

ट्राई ने कहा कि देश में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या नवंबर, 2021 के अंत तक मामूली रूप से बढ़कर 1.19 बिलियन हो गई है. इस दौरान रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने 20,19,362 ग्राहकों की बढ़ोतरी के साथ मोबाइल सेगमेंट में बढ़ोतरी का नेतृत्व किया है, जिससे उसके कुल ग्राहकों की संख्या 428 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है.

 

वोडाफोन-आइडिया को लगातार हो रहा है नुकसान

भारती एयरटेल ने 13,18,251 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. Vodafone Idea (VI) के ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है. कंपनी ने नवंबर में 18,97,050 ग्राहकों को खो दिया और इसका कुल ग्राहक आधार गिरकर 267.12 मिलियन हो गया. सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल भी नवंबर में ग्राहक हासिल करने में विफल रहीं. बीएसएनएल ने 2,40,062 मोबाइल ग्राहक खो दिए जबकि एमटीएनएल ने 4,318 कनेक्शन खो दिए.

 

पीटीआई इनपुट्स

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/4742/feed 0
बुलंदशहर एक फरवरी से चल रही आंगनवाड़ी प्रशिक्षण का समापन। https://www.gbnewsindia.com/archives/3454 https://www.gbnewsindia.com/archives/3454#respond Fri, 05 Mar 2021 15:40:28 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=3454 खुर्जा। सिटी स्टेशन रोड स्थित बीआरसी कार्यालय पर पिछले 1 फरवरी से आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण चल रहा था जिसका आज शुक्रवार को आंगनवाड़ी प्रशिक्षण का समापन हुआ इस प्रशिक्षण में सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया प्रशिक्षण दे रहे योगेश भाटी ने कहा कि आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण बहुत ही सफल रुप से कराया गया और सभी आंगनबाड़ियों ने इस प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक ग्रहण किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरि किशोर सिंह ने समापन के दौरान सभी आंगनबाड़ियों को बधाई देते हुए सर्टिफिकेट दिए और कहा कि आंगनबाड़ी किशोर अवस्था के बच्चों के लिए बहुत अच्छे से कार्य करती हैं। इस ट्रेनिंग को विमला,राजबाला,सुशीला पाल दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में पूनम,फरजाना,ऊसा,अनीता,गीता,शशि यादव,अमिता,प्रेमवती,नीरू गुप्ता,मीनू राघव,शिवा नईम,संजय,मुन्नी,मधु,रेशम,ओमवती,मिथलेश,आशा,भगवान देवी,कुसमा,ममता,धर्मवती,वीना आदि लोग शामिल रहे।

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/3454/feed 0
बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना किया शिविर का आयोजन। https://www.gbnewsindia.com/archives/3448 https://www.gbnewsindia.com/archives/3448#respond Thu, 04 Mar 2021 14:22:26 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=3448 बुलंदशहर। राजकीय महाविद्यालय जहाँगीराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में योग के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत भोपुर गाँव के महिलाओं को आपातकाल में आत्मरक्षा के गुण सिखाये गये। द्वितीय सत्र में बौध्दिक चर्चा में छात्र-छात्राओं को श्रीमती से० डी० पी०जी०महाविद्यालय नर्सेना के निर्देशक श्रीमती चीनू अग्रवाल ने महिला शक्ति पर उद्बोधन दिया एवं महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर श्रीमती डिंपल ने स्वयंसेवियों को जीवन के नियम सिखाए। चिंगरावटी महाविद्यालय के प्राचार्य -हरीश वैश्य (दिलावरी देवी किसान कन्या पी जी कालिज चिगरावठी) ने कार्यक्रम में शिक्षा एवं विकास पर अपना मत रखा। योगेन्द्र शर्मा ( पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक धारा न्यूज बु० शहर) ने पत्रकारिता में भविष्य के बारे में बताया। ग्राम प्रधान श्री हरीश जी भी उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

ने महिला सशक्तिकरण पर अपने व्यक्तव्य रखे। सहायक प्रोफेसर श्रीमती निरुपमा सिंह ने स्वयंसेवियों को मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्रा स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित किया। छात्र टोली का कुशल नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी सहा0 प्रोफेसर विवेकानन्दा डे द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में कपिल, अनुज, अंशुल, प्रिविंस, सचिन, इशा एवं आदि ने सहभाग किया।

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/3448/feed 0
उत्तर प्रदेश पुलिस के 75 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति https://www.gbnewsindia.com/archives/3446 https://www.gbnewsindia.com/archives/3446#respond Thu, 04 Mar 2021 14:20:54 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=3446 लखनऊ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहाॅ एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं वही पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी समय से पदोन्नतियाॅ प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस निरीक्षक से उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे के अन्तर्गत 75 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

 

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रोन्नति कोटे में अवधारित रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 75 निरीक्षक, नागरिक पुलिस, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15,600-39,100, ग्रेड-पे रू0 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रु0 56,100-1,77,500) में की गयी।

 

पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों के नाम क्रमशः सर्वश्री सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, केदार राम, सतीश यादव, विपिन कुमार राय, आशीष मिश्रा, कौशल कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, सुनील दत्त, आशुतोष कुमार ओझा, ग्रीश कुमार, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार सिंह, विक्रमाजीत सिंह, अबरार अहमद, तेज बहादुर राम, संजय तलवार, राधेश्याम शर्मा, युवराज सिंह, रोहिताश कुमार धारीवाल, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया, ब्रज मोहन गिरि, राज कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय आनन्द शाही, बीना ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह चैहान, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डाल चन्द्र, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, कुशलपाल सिंह यादव, कुशलपाल सिंह, संत प्रसाद उपाध्याय, महेश चन्द्र गौतम, केदार नाथ सिंह, राम बिलास यादव, जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, फणीन्द्र सिंह यादव, संसार सिंह राठी, दिनेश चन्द्र मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, परशुराम सिंह, ओमकार नाथ शर्मा, कुलदीप तिवारी, महेश सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार राय, रूद्र कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, मो0 कासिम, शीला रानी चैधरी, साधूराम, उमा शंकर उत्तम, कपिल मुनि सिंह, विजय राज सिंह, सुनील दत्त दूबे, अतर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, मो0 असलम सिद्दीकी, कुंवर पाल सिंह, सुनील कुमार त्यागी, जय प्रकाश त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, श्रीमती कमलेश त्रिवेदी, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार व राकेश कुमार सिंह है।

ब्यूरो रिपोर्ट

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/3446/feed 0