Fashion – GBNews India https://www.gbnewsindia.com News Thu, 25 Apr 2024 04:48:21 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.0.18 https://www.gbnewsindia.com/wp-content/uploads/2019/02/gb-logo-75x75.png Fashion – GBNews India https://www.gbnewsindia.com 32 32 खुर्जा। के पी ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का हुआ उद्घाटन। https://www.gbnewsindia.com/archives/5438 https://www.gbnewsindia.com/archives/5438#respond Tue, 27 Sep 2022 09:01:23 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=5438 बुलंदशहर खुर्जा। आज दिनांक 27 सितंबर द्वितीय नवरात्रि को गांधी रोड पर के पी ज्वेलर्स ने अपने प्रतिष्ठान को नए रूप के साथ उद्घाटन किया। के पी ज्वेलर्स के स्वामी प्रदीप जैन उर्फ राय साहब ने बताया की हमारे प्रतिष्ठान में हर तरह के सोने एवं चांदी के बने आभूषण पूरी शुद्धता के साथ एवं हर मानकों से तैयार किए हुए ब्रांडेड ज्वेलरी के लिए खुर्जा में पहला शोरूम खोला गया है, जिसमें आपको हर तरह की ज्वेलरी में शुद्धता की गारंटी दी जा रही है। आराध्य जैन ने बताया कि हमारे यहां 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के गहनों के हर वैरायटी एवं हॉलमार्क के साथ बेचे जा रहे हैं। रमित जैन ने बताया कि अगर कोई ज्वेलरी को फाइनेंस कराना चाहता है या किस्तों में लेना चाहता है तो हमारे यहां बैंकों द्वारा ज्वेलरी को आसान किस्तों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर सुधीर जैन, राजन जैन, आदित्य जैन, राहिल जैन आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/5438/feed 0
फिल्म भूतनाथ का बंकू अब हो चुका है इतना बड़ा, देखें https://www.gbnewsindia.com/archives/4693 https://www.gbnewsindia.com/archives/4693#respond Thu, 27 Jan 2022 06:26:15 +0000 https://www.gbnewsindia.com/?p=4693 बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे किरदार होते हैं जो सदा के लिए जहन में बस जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार साल 2008 में आई फिल्म ‘भूतनाथ’ में चाइल्ड आर्टिस्ट बंकू (Child Artist Banku) का नजर आया था. हालांकि, अब बंकू को देख शायद आप पहचान भी नहीं पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें-कैसे बन सकते है CA ? जानें CA एग्जाम से जुड़े सवाल का जवाब

 

अगर आपने भी ‘भूतनाथ’ (Bhoothnath) फिल्म देखी है तो अमिताभ बच्चन के अलावा इसमें एक और किरदार लीड रोल में नजर आया था. वह कोई और नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे का किरदार था जो के काफी क्यूट था और इमोशनल रोल्स को निभाते नजर आया था. फिल्म में इस बच्चे ने बंकू नाम का किरदार निभाया था. यह किरदार किसी और ने नहीं बल्कि जाने माने चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्धिकी (Aman Siddiqui) नें निभाया था.

 

 

इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं और इस बीच छोटे से दिखने वाले बंकू आज हैंडसम नौजवान हो गए हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जींस टीशर्ट पहने बाउंडरी पर बैठे नजर आ रहे हैं.बैकग्राउंड में कहीं का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है।

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर सामने आई तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और इस बात में कोई हैरानी होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि बंकू का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. बताते चलें कि फिल्म में उनका रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।

 

फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए बंकू बने अमन सद्दीकी कहीं भी ऐक्टिंग में बिग बी से कम नज़र नहीं आए थे.बता दें कि इस फिल्म के बाद अमन ने कोई और दूसरी फिल्म साईन नहीं कि क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. ऐसे में उन्होंने टीवी पर कुछ विज्ञापनों में काम करने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से ब्रेक ले लिया. फिल्म में बंकू की मां के किरदार में जहां अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) नजर आई थीं, तो पिता के किरदार में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) थे।

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/4693/feed 0
खुर्जा।रामामूर्ति हर स्वरूप कन्या बालिका इंटर कॉलेज में मिस फेयरवेल बनी तनु https://www.gbnewsindia.com/archives/516 https://www.gbnewsindia.com/archives/516#respond Sat, 01 Feb 2020 12:42:33 +0000 http://www.gbnewsindia.com/?p=516 मिस फेयरवेल बनी तनु
खुर्जा।  सुभाष रोड स्थित रामामूर्ति हर स्वरूप कन्या बालिका इंटर कॉलेज में फेयरवेल कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य संजू सिंह शिशौदिया जी ने फीता काटकर किया। इस समारोह में कक्षा 11 व कक्षा 12 के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्कूल प्रांगण में मिस फेयरवेल का कार्यक्रम किया गया जिसमें कक्षा 12 की तनु को मिस फेयरवेल चुना गया। कक्षा 11 व 12 के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कैटवॉक कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य संजू सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व बच्चों को शुभकामनाएं दी।

]]>
https://www.gbnewsindia.com/archives/516/feed 0