खुर्जा । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक नगर अध्यक्ष जावेद चुन्नू कुरैशी के कार्यालय आयोजित हुई!
खुर्जा समाजवादी पार्टी की नगर कमेटी की मासिक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जावेद चुन्नू कुरैशी जी तथा संचालन नगर महासचिव प्रेमपाल यादव जी ने किया। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि हाजी अख्तर, विनीत राना जी रहे!
बैठक में सभी साथियों ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने एवं मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा किये गये कार्यों तथा नीतियों-रीतियों को जन-जन तक पहुँचाकर 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया! वही भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी मे शामिल हुऐ खुर्जा नगर वार्ड न• 2 पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज चौधरी का स्वागत किया गया! इस मौके पर पूर्व चैयरमेन सलीम खांन, हबीबुर्रहमान, महेंद्र सिंह गुर्जर, नटवर सिंह, नितेश यादव, सुफियान नबंरदार, आसिफ कुरैशी आसिफ जमाली, मौसम मेवाती, रिजवान राना, हेमंत राघव,नदीम गाजी, इरफान असांरी,जाहिद कुरैशी, ढाल सिंह पीपल, रिजवान चौधरी, नन्द किशोर वाल्मिकी, रोहित गुप्ता, सुमित कुमार गौतम, नवीन यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!!