द्वारका में हुआ मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट का आयोजन
नई दिल्ली। विवेक जैन।
नटराज आर्ट एंड प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन ने मिलकर रेडिसन ब्लू होटल द्वारका में मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट को नटराज आर्ट द्वारा मैनेज किया गया। नटराज आर्ट अभी तक 115 इवेंट कर चुका हैं। प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन का यह पहला इवेंट था जो की बहुत कामयाब रहा। इस इवेंट में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य आयोजक प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन के ऑनर विक्रम सिंह ने रात दिन की मेहनत करके कार्यक्रम को कामयाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में बॉबी कुरैशी, डॉक्टर मनीष गवई चेयरमैन इंडिया गैलेक्सी ब्यूटी आर्टिस्ट फाउंडेशन लायन गुलफाम, एक्टर जुनैद खान, मुकेश जैन, आनंद भारद्वाज, बबली भारद्वाज, केवी शर्मा मुख्य अतिथि रहे। डॉक्टर नीरज गुप्ता फिल्म प्रोड्यूसर एंड एक्टर डॉक्टर रमेश अग्रवाल सेलिब्रिटी सिंगर। मेकअप किया रोली कुमारी, रुबी कुमारी, देबू मेकओवर स्वाति सैनी, नाज खान और शालू मेकओवर ज्यूरी रहे। मिस्टर काव्या फिल्म डायरेक्टर, मिस स्नेहा टीन यूनिवर्स 2024, सागर सिन्हा , रुद्र प्रकाश मिस्टर फरीदाबाद 2024 मीडिया पार्टनर रहे जतिन भारतीय मिस्टर सावन गोयल, समाचार निर्देश मुकेश भोगल, डीडी न्यूज़ राजेश चौहान, मिस्टर तरुण निवेश और कुलदीप। स्पेशल वॉक रोशनी, सोना और गौरव, राजेश महाजन और शिवानी कौशल। कार्यक्रम में विनर रहे मिस्टर हैंडसम 2024 मिस्टर नितिन, मिस ग्लैमर इंडिया 2024 प्राची कांगड़ा, मिसेज ग्लैमर इंडिया 2024 मीनाक्षी खन्ना। शो में एंकर आनंद डॉन ओर कोरियोग्राफ किया सौरभ सिंह ने। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर लकी कश्यप ने बताया उनका 117 वां इवेंट रेडिसन ब्लू होटल में दिसंबर में आयोजित होगा। इवेंट के सफल आयोजन के लिये नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने लक्की कश्यप को बधाई दी। इस अवसर पर फैशन डिज़ाइनर अदनाज रजिया, सिद्रा मलिक, शाद जनाब, इमरान राजपूत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।