वाराणसी के चौबेपुर स्थानीय बाजार के अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर, बुधवार को शाम 8 बजे मुकुट पूजा के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। पंडित श्रीकांत चतुर्वेदी ने रामलीला समिति के संरक्षक अवनीश चंद्र बरनवाल के माध्यम से विधिपूर्वक मुकुट का पूजन किया। इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता, महेंद्र सेठ, विजय सेठ, कलिका प्रसाद, एडवोकेट कंचन चौबे, प्रदीप सोनी, राजू सेठ, मनीष गुप्ता, जयप्रकाश मोदनवाल, बबलू सेठ, राहुल सेठ, राम जी प्रसाद मोदनवाल, बबलू जायसवाल, प्रेम चंद्र सेठ, और पिंटू दरोगा शर्मा ने पूजन एवं आरती में भाग लिया। इस आयोजन में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण रहा।