जसवंतनगर में ईद मिलाद उन नबी पर जलसा आयोजित
ब्यूरो इटावा
इटावा /जसवंतनगर : मोहल्ला लुधपुरा स्थित मस्जिद परिषर में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर एक जलसा जश्ने आमद ए मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम आयोजित किया गया। मौलाना कमालुद्दीन अशरफी की सदारत में आयोजित इस जलसे में सफीपुर के हजरत सय्यद फैज हसन सफ़वी साहब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि हजरत सय्यद फैज हसन सफ़वी साहब ने कहा, पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म को फैलाया, अल्लाह का सन्देश क़ुरान लोगों तक पहुंचाया, और इस्लाम कि नीतियों का प्रचार करते हुए लोगों को इंसानियत तथा दायनातदारी का सदेश दिया…
उन्होंने आगे कहा, “हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने सती प्रथा कि भेट चढ़ती विधवा औरतो को उनका हक़ दिया, बेटियाँ पैदा होते ही दफ़न करदी जाती थी नबी ने बेटियों को अल्लाह कि रेहमत बताकर बेटियों को मर्तबा अता किया, तथा समाज को शिक्षित बनाने पर जोर दिया, हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए और इस्लामी एकता और भाईचारे को मजबूत करना चाहिए।”
इस अवसर पर उलेमाओ ने इस्लाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हजरत मोहम्मद साहब के मार्ग पर चलने की अपील की। हाजी मोहम्मद सईद आलम करहलवी की निगरानी में सफ़वी नौजवान कमेटी द्वारा आयोजित इस जलसे में कई उलेमा शामिल हुए।
जलसे के समापन पर सामूहिक दुआ की गई। मौलाना फरहान सहित, क़ारी हमीदुल्लाह क़ादरी, हाफ़िज़ आसिफ चिश्ती, हाफ़िज़ शाहज़ेब, हाजी शमीम, हाजी सलीम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद अफजल, मो जानिब सफ़वी, जीशान सफ़वी, सोहिल, शारिफ खान कई गणमान्य लोगों और बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने इसमें शिरकत की।
फोटोज: मस्जिद परिसर में मुख्यातिथि हजरत फैज हसन व कमालुद्दीन अशरफी तकरीर करते हुए।