वाराणसी के सारनाथ में स्थित डायट प्रवक्ता को लखनऊ में किया गया सम्मानित। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने स्कूली शिक्षा में विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु शोध कार्य एवं नवाचार को प्रोत्साहित किया है। इसी कड़ी में, डायट वाराणसी के शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता डॉ. लालधारी यादव को 2024 में किए गए सराहनीय शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उनके शोध पत्र को ‘शोध संगम’ में भी शामिल किया गया है।
इस उपलब्धि पर डायट के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, महेंद्र सिंह यादव, प्रिंस गुप्ता, अमित दुबे और ओमकार कुशवाहा ने डॉ. यादव को बधाई दी।