वाराणसी के बर्थराखुर्द में जौनपुर जिले के थाना रामपुर के आशानन्दपुर गांव निवासी अरविंद कुमार चौहान बर्थराखुर्द गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाते थे ।वर्ष 2023 में ईंट भट्ठे पर अरविंद अपनी पत्नी दो बेटियों संग रक्षा बंधन के दिन रक्षा बंधन का पर्व मना रहे थे।तभी नेहा नामक 9 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गयी।फिर दो दिनों बाद परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।उसे बच्चा चोर गिरोह ले जाकर चंडीगढ़ में भीख मंगवाने लगा।लेकिन बच्ची बराबर रोती थी।अचानक पुलिस ने बच्ची के रोने की बात पूछी तो वह अपनी मम्मी पापा को याद आना बताया।उस समय और कुछ नही बता सकी।चंडीगढ़ पुलिस ने उसे आशियाना फोर गर्ल्स अनाथालय में भेज दिया।वह नेहा बराबर रोती रहती थी।और बच्चे पढ़ते थे खेलते थे।फिर अनाथालय के कर्मियों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की पुलिस पहुंची।क्राइम ब्रांच के लोगो ने किसी तरह से बच्ची को पुचकार कर पिता का नाम पूछा।तो नेहा ने पापा का नाम अरविंद कुमार व घर का पूरा पता बता दिया।फिर पुलिस के माध्यम से जौनपुर पुलिस के माध्यम से अरविंद की खोजते पुलिस पहुची।अरविंद भदोही थे।परिजनों को नेहा के बारे में पता मिला।फिर परिजनों का खुशी का ठिकाना न रहा।अरविंद को सूचना मिलते ही वह पत्नी के साथ चौबेपुर पुलिस को सूचना देने के बाद चंडीगढ़ स्थित आशियाना फोर गर्ल्स से नेहा को बरामद कर गुरुवार की शाम चौबेपुर थाने पहुंचा।