बुलंदशहर। खुर्जा अत्यधिक वर्षा के कारण फसलों को हुई हानि का जायजा लेने पहुंचे जिला अधिकारी सी पी सिंह ।
बुलंदशहर खुर्जा। जिला अधिकारी सी पी सिंह ने खुर्जा क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण फसलों को हुई हानि का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ज़िलाधिकारी साथ में उप जिला अधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह द्वारा ग्राम किर्रा,माछीपुर,बरतौली,अग़वाल का निरीक्षण कर वर्षा से हुई फसल क्षति का जायज़ा लिया गया।साथ ही साथ ज़िलाधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्रों के ग्राम वासीयो से वार्ता कर उनकी समस्या के संबंध में भी जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी सी पी सिंह ने उपजिलाधिकारी खुर्जा व तहसीलदार खुर्जा को तत्काल सर्वे करा कर फसलों को हुई हानि के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।