बुलंदशहर। डेढ़ लाख रुपया दें और पाए खुर्जा के जटिया अस्पताल में नौकरी।
नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की वसूली।
अगर आपको भी नौकरी चाहिए तो आए खुर्जा के सरकारी जटिया अस्पताल और करें संजय से मुलाकात डेढ़ लाख रुपये में संविदा नौकरी पाए।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग में चौकीदार और सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी घोटाले में शामिल हैं। पीड़ितों का आरोप है, कि एक नियुक्ति के नाम पर दो से ढाई लाख रुपए तक लिए गए हैं, और जनपद में कुल 76 नौकरी लगायी गयीं है । कुछ माह की नौकरी के बाद सभी को निकाल दिया गया। सभी पीड़ितों ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रकरण में रुपए दिलाने के साथ-साथ दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा स्थित सरकारी जटिया अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी चौकीदार रखने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है इन सभी शिकायतकर्ता का कहना है कि उनसे नौकरी के नाम पर चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया और खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में चौकीदार संजय छैल ने डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹200000 तक लिए। कुछ दिन तो नौकरी चलती रही, लेकिन दो-तीन महीने बाद ही सभी क्षेत्र कर्मचारियों को निकाल दिया गया। अब पीड़ित पक्ष की कोई भी सुनने को तैयार नहीं है, ना ही कोई पैसा लौटा रहा है। घर परिवार में बहुत मुश्किल हो गई है। आज कुछ निकाले गये कर्मचारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह को दिया है । परेशान कर्मचारियों ने ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।
इन्हीं पीड़ितों में से एक महिला का कहना है की अगर नौकरी के नाम पर दिए गए पैसे अगर उसको वापस नहीं मिले तो पीड़ित महिला को उसका पति तलाक दे देगा। और घर से बेघर कर देगा । इस प्रकरण में खास बात ये है की खुर्जा जटिया अस्पताल में कार्यरत संजय जिसपर पैसे वसूलने का आरोप लगा है। उसने अवैध वसूली कर के करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है जिसमे लग्जरी गाड़ियों सहित अवैध अस्पताल भी बना लिया है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
किशन जैन