उत्तर प्रदेश बीजेपी को शनिवार देर रात नई टीम मिल गई. बीते कई सप्ताह से यूपी बीजेपी की नई टीम के गठन की कवायद चल रही थी. अभी पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों से मुलाकात की थी. तभी ये कयास लगाए जा रहे थे की संगठनात्मक स्तर पर जल्द ही बीजेपी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
इसी क्रम में यूपी बीजेपी ने शनिवार शाम अपने पदाधिकारियों की सूचि जारी की. लिस्ट में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं. पंकज सिंह समेत उत्तर प्रदेश बीजेपी के कई युवा चेहरों को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आगामी निकाय चुनावों और लोकसभा चुनावों के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश बीजेपी की नई टीम का गठन एक महत्वपूर्ण पहलु माना जा रहा है.
इनको मिली अहम जिम्मेदारी
यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर
यूपी बीजेपी की नई टीम घोषित
भूपेन्द्र चौधरी की टीम घोषित की गई
18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गये
पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बने
यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए
6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए
पंकज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए
विजय बहादुर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष बने
कान्ताकर्दम,संतोष सिंह,सलिल विश्नोई उपाध्यक्ष बने
सुरेंद्र नागर,सत्यपाल सैनी,नीलम सोनकर उपाध्यक्ष
कमलावती सिंह,बृजबहादुर उपाध्यक्ष बनाए गए
सुनीता दयाल,दिनेश कुमार शर्मा,मानवेंद्र सिंह
पदमसेन चौधरी, मोहित बेनियाल,धर्मेंद्र सिंह
देवेश कोरी,त्रियंबक त्रिपाठी उपाध्यक्ष बनाए गए
गोविंद नारायण शुक्ला,अमरपाल मौर्य महामंत्री बने
अनूप गुप्ता,प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री बनीं
संजय राय,सुभाष यदुवंश प्रदेश महामंत्री बनाए गए
राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री बनाए गए
यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए
शंकर गिरी,डॉ चंद्रमोहन सिंह, मीना चौबे
अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे,शंकर लोधी
शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी,पूनम बजाज
अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मीकि,बसंत त्यागी
शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी,अभिजात मिश्रा
डीपी भारती समेत 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए
मनीष कपूर प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए
संजीव अग्रवाल प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बने
भारत दीक्षित मुख्यालय प्रभारी बनाए गए
ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग
यूपी बीजेपी में 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित हुए
प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र
दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र बनाए गए
शहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाए गए
कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र बनाए गए
द्रुवविजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र
सतेंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र बने