बुलंदशहर खुर्जा
आओ मिलकर बाल दिवस मनाए देश की आने वाली पीढ़ी को उसका महत्व समझाएं
14 नवंबर दिन सोमवार को खुर्जा के ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। चाचा नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्रेम था, इसलिए हमारे देश के सभी विद्यालयों में इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें किंडर गार्डन बच्चों के द्वारा म्यूजिकल चेयर तथा लेमन रेस पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता कक्षा चौथी से सातवीं तक के बच्चों के लिए स्पीच, आर्ट तथा कविता प्रतियोगिता आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए हस्तकला तथा सिलाई जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कुछ खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई समस्त कार्यक्रम स्कूल के प्रबंधक राहुल राठी तथा विद्यालय की मैनेजर श्रीमती नीलम राठी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग , कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी की देखरेख में संपन्न हुआ इस संपूर्ण कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक भी सम्मिलित रहे कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।