बुलंदशहर खुर्जा भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रांतीय चरण का कार्यक्रम भारत विकास परिषद इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों ने शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करके स्वामी विवेकानंद जी कि विद्यालय में मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने किया आरसी नरूला पर्यवेक्षक के रुप में केंद्र से प्रशिक्षक के रूप में नवीन कुमार अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना का स्वागत किया गया।
प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने समूह गान प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी प्रदेश प्रांत में 32 वे शाखा स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न कराई। जिसमें 27 शाखाएं यहां पर उपस्थित होने की जानकारी है। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा शाम तक होगी। खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल विभिन्न शहरों के विद्यालयों की संगीत विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। जिनका निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
मुक्ता अग्रवाल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। उद्घाटन सत्र का संचालन राहुल राठी ने किया । समूह गान प्रतियोगिता का संचालन लोकेश जिंदल, प्रेम प्रकाश अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल शाखा के अध्यक्ष कुलदीप मित्तल सचिव लोकेश जिंदल कोषाध्यक्ष कृष्ण अवतार बंसल संरक्षक अजय गर्ग विद्यालय के सचिव सुनील गुप्ता आदर्श, पीयूष पायल,महिला मंडल कि श्रीमती अलका गर्ग, पूजा तायल, निधि जिंदल, भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कपिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुशील प्रकाश अग्रवाल, दीपक मेहता ने भरपूर सहयोग दिया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना 1962 में हुई थी। और समूह गान प्रतियोगिता इसका सबसे पुराना प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह दिल को और दिमाग को छू लेने वाला कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से नौजवानों में भारत माता के प्रति समर्पण व भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है शाखा के प्रांत क्षेत्र के बाद में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होता है।
हमारे संवाददाता तुषार जैन