बता दे 2020 में कोरोना के दस्तक देने पर संपूर्ण लोक डाऊन लगा दिया गया था उसी लोक डाऊन में रेल सेवा भी बंद कर दी गयी थी। कोरोना की गति कुछ कम होने पर रेलवे ने आमजन की परेशानी को देखते हुए कुछ गाड़ीयों का आवागमन शुरू कर दिया था। ओर बाकी रेलगाड़ी बंद पड़ी हुई थी। लगभग उन सभी बंद रेलगाड़ीयों का आवागमन रेलवे ने कल 01 सितम्बर 2022 से पुनः शुरू करा दिया है। जैसे सुबह में अलीगढ़ से नयी दिल्ली, अलीगढ़ से पुरानी दिल्ली, दनकौर से नयी दिल्ली शकुरबस्ती , डाऊन यानी वापसी में दिल्ली से दनकौर सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर , दिल्ली से अलीगढ़ सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर, शकुरबस्ती से दनकौर 11बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से चलेगी, ओर बाकी सभी लिस्ट में देखकर सुहाना सफर करें। इस आवागमन की लिस्ट रिपोर्ट पेश है।