अलीगढ़ 15 जून 2022।
कोविड से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग घर घर अभियान चलाकर टीके की दूसरी डोज से छूटे लोगों का टीकाकरण कराने में जुटा है। छह जून से शुरू हुआ यह अभियान 24 जून तक चलेगा। शासन के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है। अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के डयू लाभार्थियों, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि जो लोग कोविड टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे और कोविड के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपील की है कि अभियान में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि कोविड टीकाकरण में अभी तक जिले में 12 से 14 वर्ष के 1.20 लाख (77.14 प्रतिशत) बच्चों को प्रथम डोज व 81685 (52.49 प्रतिशत) बच्चों को द्वितीय डोज, 15 से 17 वर्ष के 2.32 लाख (90.29 प्रतिशत) बच्चों को प्रथम डोज व 2.05 लाख (79.94 प्रतिशत) बच्चों को द्वितीय डोज, इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कस को दोनों डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से ऊपर वर्ष आयु के लोगों में 27.47 लाख (101.28) को प्रथम डोज व 24.59 लाख (90.67) को द्वितीय डोज वहीं 43 हजार (109.16) को बूस्टर डोज लगायी गयी।
डॉ. माथुर ने बताया कि जनपद में सभी का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाना बेहद जरूरी है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है। वह भी जल्द से जल्द टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि द्वितीय डोज से डयू लिस्ट लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध सूची के अनुसार डयू लाभार्थियों को आशा एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा घर-घर दस्तक देकर टीके के लिए हेतु मोबिलाईज कराएंगी।
डीआईओ ने कहा – कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान आशाएं टीके के लिए जागरूक करेंगी और साथ ही घर के आस-पास जो वैक्सीनेशन सत्र लगाएं जा रहे हैं और जो लोग टीके से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी टीकाकरण सत्र पर लाकर टीके की डोज लगवाएं।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत विभाग घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं। अभियान के तहत 24 जून तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए चले टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस आयु तक के युवाओं को दोनों डोज लगायी जा चुकी है।