उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा तहसील में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार खुर्जा नगर पालिका द्वारा लगाया गया दिवाली मेला का उद्घाटन स्थानिय विधायक विजेंदर सिंह ने फीता काटकर किया, साथ में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जेके आनंद पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल शशांक अग्रवाल नवीन गर्ग एवं बीजेपी के काफी कार्यकर्ता नजर आए लेकिन वहीं पर नगर पालिका की चेयरमैन परवीन फड्डा नहीं पहुंची और मंच पर रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ के सहसंयोजक भी मंच पर नजर नहीं आए। मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को दिवाली मेला में लगने वाली दुकाने भी कम नजर आ रही हैं, बताया जा रहा है की आपसी द्वेष की वजह से खुर्जा नगर पालिका का दिवाली मेला फेल होता नजर आ रहा है, ऐसा लगता है कि नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सरकार द्वारा लगाए जा रहे दिवाली मेले को चार चांद लगाने में असफल नजर आते नजर आ रहे हैं। शहर के गांधी रोड सुभाष रोड बिंदा वाला चौक पहासू अड्डा बस अड्डा मुंडाखेड़ा चौराया नेहरु पुर चुंगी आदि जगहों पर रेहड़ी पटरी ठेली आदी खड़ी नजर आ रही है, इन दुकानदारों को सरकार द्वारा मेले में फ्री दी गई है जगह उसके बाद भी नहीं पहुंच रहे दुकानदार। कैसे सफल होगा उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा लगाए गए नगर पालिका क्षेत्र में दिवाली मेला सफल। किशन जैन ब्यूरो रिपोर्ट
ये मेला नगर पालिका मैदान मे ही होना चाहिये था दूर नही