आरोपी पुलिस संग अधिवक्ता को ढूंढ़ने में घूमता रहा पुलिस के साथ
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था अधिवक्ता का पता लगाना
खुर्जा। कोतवाली नगर क्षेत्र के गुलशन बिहार कालोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चैधरी संदिग्ध अवस्था में बीते शनिवार की देरशाम अचानक लापता हो गए थे। जिनको पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाशा जा रहा था परंतु लापता हुए अधिवक्ता का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही थी। हालांकि रविवार की सुबह को पुलिस ने खबरा-खानपुर मार्ग से अधिवक्ता की बाइक एक गड्ढे से बरामद कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल डाला एवं खेतों में जाकर गहनता से जांच की। परंतु अधिवक्ता का कोई पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने डाॅग स्वाकयड व ड्रोन की मद्द से अधिवक्ता को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन अधिवक्ता का कोई पता नहीं चलने के कारण मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता चला गया। दूसरी तरफ अधिवक्ता के लापता होने के बाद आईजी प्रवीण कुमार द्वारा भी जल्द से जल्द अधिवक्ता का पता लगाने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किए हुए थे। शक के आधार पर पुलिस नगर के कबाड़ी बाजार चैराहा निकट मखदूम गंज पुलिस चैकी स्थित महालक्ष्मी टिंबर स्टोर के मालिक विवेक उर्फ विक्की को हिरासत में ले रखा था। शनिवार की देरशाम पुलिस विभाग की एक बड़ी टीम ने क्षेत्र की नाकाबंदी करके विवेक उर्फ विक्की के शोरूम के निकट स्थित अहाते में एक में गहनता से जांच पड़ताल की गई। जहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस को 8 फिट गहरे गड्ढे में शव होने का अंदेशा हुआ। गड्ढे को खुलवाकर दिखवाया गया तो पुलिस ने वहां अधिवक्ता का सडा गला शव देखा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या काफी खौफनाक तरीके से इस गड्ढे में उनके शव को डाल दिया गया। साथ ही शव को गलाने के इरादे से उस पर कोई केमिकल भी डाला गया। इस जांच कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ-साथ किसी भी घटना से निपटने के लिए पीएसी बल भी तैनात कर रखा था। मामले मृतक अधिवक्ता धर्मेंद्र चैधरी थाना देहात क्षेत्र के ग्राम फतहपुर बुर्जुग के मूल निवासी थे जो नगर की गुलशन बिहार कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे एवं इनका मुख्य व्यवसाय प्रापर्टी डीलिंग का था। का खुलासा करते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण 81 लाख का लेनदेन रहा है। इस पूरे हत्याकांड में शामिल विवेक उर्फ विक्की व उसके दो नौकर अमित व हकीमुद्दीन को हिरासत में ले लिया गया है।